लखनऊ कमिश्नरेट थाना हुसैनगंज पुलिस ने लखनऊ के केजीएमयू से चोरी हुई बाईक पुलिस ने की बरामद और वाहन चोरी करने वाले एक अभियुक्त को भेजा सलाखों के पीछे
लखनऊ कमिश्नरेट थाना हुसैनगंज पुलिस ने लखनऊ के केजीएमयू से चोरी हुई बाईक पुलिस ने की बरामद और वाहन चोरी करने वाले एक अभियुक्त को भेजा सलाखों के पीछे
बृहस्पतिवार को आदित्य शुक्ला सीतापुर से अपनी मामी की दवाई लेने आए थे केजीएमयू आदित्य के दवाई लेने के दौरान अज्ञात व्यक्ति ने केजीएमयू से उड़ाई थी HF डीलक्स UP 34 AB 5721 मोटरसाइकिल आदित्य शुक्ला ने चौक थाने में मोटरसाइकिल चोरी की दी थी लिखित तहरीर हुसैनगंज पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर मोटरसाइकिल चोर को किया गिरफ्तार अभियुक अली खान को बाल विद्या मंदिर स्कूल के गेट नंबर 2 से पुलिस ने किया गिरफ्तार पकड़े गए अभियुक्त पर सरोजनीनगर थाने में 3 चौक में 1 और हुसैनगंज में 1 मिलाकर 5 मुकदमे है दर्ज हुसैनगंज निवासी अली खान पुत्र निजामुद्दीन सरोजनीनगर थाने से पूर्व में जा चुका है जेल। चौकी प्रभारी छितवापुर वेद प्रकाश यादव, एसआई शिवम वर्मा और कांस्टेबल नितिन शर्मा की तत्परता से पकड़ा गया मोटरसाइकिल चोर।