जाँच के दौरान नहीं मिली कोई अल्ट्रासाउंड मशीन एवं भ्रूण हत्या संबंधी उपकरण।
जाँच के दौरान नहीं मिली कोई अल्ट्रासाउंड मशीन एवं भ्रूण हत्या संबंधी उपकरण।
बीसलपुर/पीलीभीत। बीसलपुर के ईदगाह चौराहा स्थित राजेश्वरी नर्सिंग होम में रविवार को जाँच के दौरान कोई भी अल्ट्रासाउंड मशीन एवं भ्रूण हत्या संबंधी उपकरण नहीं मिले आपको बता दें कि इस संबंध में मुनेंद्र सिंह के द्वारा जिलाधिकारी पीलीभीत को एक शिकायती पत्र दिया गया था जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि राजेश्वरी नर्सिंग होम में लिंग परीक्षण एवं भ्रूण हत्या की जाती है जबकि आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी पीलीभीत के निर्देशानुसार प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डा. लेखराज गंगवार, नायब तहसीलदार अवधेश एवं कोतवाली बीसलपुर की पुलिस टीम के साथ मौक़े पर पहुँचे और उन्होंने स्थलीय जाँच की और पूरे अस्पताल का निरीक्षण किया जिसमे उन्हें कोई भी अल्ट्रासाउंड की मशीन नहीं मिली और न ही कोई भ्रूण हत्या संबंधी उपकरण
