लखनऊ कमिश्नरेट नाका थाना पुलिस ने एक स्कूटी चोरी करने वाले शातिर अभियुक्त को भेजा सलाखों के पीछे
थाना नाका हिण्डोला पुलिस टीम एक नफर शातिर अभियुक्त सम्बन्धित मु०अ०स० 159/2025 धारा 303(2)/317(2) बी०एन०एस थाना नाका को गिरफ्तार किया गया थाना स्थानीय पर वादी अश्वनी कुमार पान्डेय पुत्र स्व० श्री रामलखन पान्डेय मकान नं0 6 लाजवन्ती भवन मोतीनगर लखनऊ यू.पी द्वारा दिनांक 26.08 2026 को अपनी स्कूटी UP 32 HW 3444 चोरी हो जाने के सम्बन्ध मे मु०अ०सं० 159/2025 धारा 303(2) बी०एन०एस पंजीकृत कराया गया था थाना स्थानीय की पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये मुकदमा उपरोक्त से संबंधित चोरी गये एक्टीबा स्कूटी UP 32 HW 3444 को बरामद करते हुये अभियुक्त परेश कुमार सुरेश भाई पुत्र सुरेश भाई सोनी नि० ए 401 रेवा दर्शन शुक्लतीर्थ थाना शुक्लतीर्थ जनपद भरूच राज्य गुजरात उम्र 35 वर्ष को आज 26.08.2025 को नाका चौराहा से समय 15.00 बजे गिरफ्तार करते हुये मुकदमा उपरोक्त में धारा 317 /2 /बीएनएस की बढ़ोत्तरी करते हुये अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण परेश कुमार सुरेश भाई पुत्र सुरेश भाई सोनी नि० ए 401 रेवा दर्शन शुक्लतीर्थ थाना शुक्लतीर्थ जनपद भरूच राज्य गुजरात उम्र 35 वर्ष पंजीकृत अनावरित अभियोग मु०अ०सं० 159/2025 धारा 303 (2)/317 (2) बी०एन०एस भाना नाका हिम्डोला लखनऊ एक्टीया स्कूटी UP 32 HW 3444-01 अददा विवरणप्रभारी निरीक्षक श्रीकान्त राय थाना नाका डिण्डोला कमिश्नरेट लखनऊ उ०नि० अंजनी तिवारी नाका डिण्डोला कमिश्ररेट लखनऊ का० अंकित कुमार थाना नाका डिण्डोला कमिश्ररेट लखनऊ