ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
पुलिस लाइन सभागार, बाराबंकी में साइट्रेन प्रशिक्षण के संबंध में कार्यशाला का किया गया आयोजन
लाइन सभागार, जनपद बाराबंकी में राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो द्वारा संचालित ऑनलाइन पाठ्यक्रम साइट्रेन प्रशिक्षण के संबंध में कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें अपर पुलिस महानिदेशक, लखनऊ जोन के निर्देशानुसार साइबर कमांडो रवि चौधरी द्वारा जनपद के सभी थानों पर संचालित साइबर हेल्पडेस्क पर नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। साइट्रेन प्रोग्राम के अन्तर्गत साइबर अपराध की जाँच, प्रभावी नियंत्रण, पुलिस और कानून प्रवर्तन अधिकारियों को साइबर अपराधों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल से प्रशिक्षित करना है, जिससे वे साइबर खतरों का सामना कर सकें और नागरिकों को साइबर अपराध से बचा सकें। उक्त कार्यशाला में साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार यादव, हे0 का0 नीरज यादव व आरक्षी राजन यादव उपस्थित रहें।