ऑटो बाइक की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल कलान। ऑटो बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो दंपति घायल हो गए घायलों को एम्बुलेंस के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलान लाया गया। जहां कलान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी दिनेश यादव द्वारा घायलों का उपचार किया गया। डॉक्टरों ने एक घायल व्यक्ति की हालत को गंभीर देखते हुए बदायूं जिला अस्पताल रेफर कर दिया । कलान थाना क्षेत्र के ग्राम टड़ई निवासी महिपाल अपनी पत्नी के साथ बाइक पर सवार होकर कलान से अपने गांव टड़ई जा रहे थे। वैसे ही आदि देवी की तरफ से आ रहे ऑटो ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दोनों पति-पत्नी घायल हो गए जिसकी सूचना एंबुलेंस108 को दी गई मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा उपचार किया गया। वहीं महिपाल की हालत को गंभीर देखते हुए बदायूं रेफर कर दिया गया।
अनाज से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली बाढ़ के पानी में पलटी दो ग्रामीणों ने पानी में कूदकर बचाई जान
कलान अनाज से लदी ट्रैक्टर ट्राली बाढ़ के पानी में पलट गई। ट्रैक्टर ट्राली पर बैठे दो लोगों ने कूदकर बमुश्किल अपनी जान बचायी थाना मिर्जापुर क्षेत्र के इस्लामनगर में बाढ़ का पानी गांव में घुस गया। मोहनलाल मिश्रा ने इस्लामनगर में 116 कट्टा गेहूं खरीदा था।जिसे वह ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर बहरिया जा रहा था।सड़क पर ढाई मीटर तक पानी भरा हुआ था अचानक ट्रैक्टर-ट्रॉली का पहिया सड़क से नीचे उतर गया। इससे ट्रैक्टर-ट्रॉली बाढ़ के पानी में पूरी तरह से पलट गई।ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार दो ग्रामीणों ने पानी में कूदकर अपनी जान बचाई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचकर जेसीबी ले जाकर बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया।इससे पहले भी इसी इलाके में बाढ़ के पानी में डूब कर एक एक महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई थी उधर जब इस संबंध में एसडीएम कलान अभिषेक प्रताप सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अनाज से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली का पहिया सड़क से नीचे उतर गया।जिससे ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई।अनाज और ट्रैक्टर-ट्रॉली को निकाल लिया गया है।घटना में कोई जनहानि नहीं हुयी है।