संकट मोचन प्राचीन श्री हनुमान मंदिर में भव्य संगीतमय आयोजन
माल रोड़ स्थित जंगल वाले बाबा प्राचीन दक्षिण मुखी श्री हनुमान मंदिर पर भक्तों द्वारा सुन्दर काण्ड के पाठ हुआ बलवीर सिंह बल्लो म्यूजिकल गुरप के कलाकारों द्वारा भव्य संगीतमय भजन संध्या का आयोजन हुआ। जिसमे प्रसिद्ध भजन गायक बलवीर सिंह द्वारा बाबा के गुणगान करते सुन्दरकाण्ड के मधुर भजनों की मनमोहक प्रस्तुति दी भजन सुन भक्त हुवे भावविभोर, संगीतमय दरबार में श्रद्धालु भक्ति रस में झूमते-नाचते नजर आए सभी भक्तों ने बाबा के दरबार मे परिवार सहित पहुंचकर,बाबा के भव्य सजे शृंगार के दर्शन कर अपने को भाग्यवान माना, मंदिर भव्य फूल बंगले की अद्भुत छठा ने मन मोहा मंदिर महंत योगेश प्रकाश भारद्वाज छोटे गुरु जी ने कहा जो सच्चे मन से बाबा के दर्शनों को आता है बाबा सबके संकट हरते है और खुशियों से झोली भरते है,विशाल भंडारे का सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। वातावरण में ‘जय जय श्री हनुमान’ के जयकारे गूंजते रहे और भक्तगण बाबा का आशीर्वाद पाकर धन्य हुए मुख्य रूप से महंत योगेश प्रकाश भारद्वाज,समाजसेवी श्याम भोजवानी, अमित कपूर,गोपाल शुक्ला, मनोज गुप्ता, पंकज भाई, रामनिवास गुप्ता, लवानिया परिवार की मुख्य उपस्थिति रही