ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
सर्विलांस व थाना मोहम्मदपुर खाला की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा महिला हत्याकाण्ड का किया गया सफल अनावरण हत्याभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
सुरेश विश्वकर्मा उर्फ पट्टे पुत्र स्व0 बिहारीलाल निवासी चन्दूरा थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी द्वारा तहरीर दी गयी कि दिनांक 01.04.2025 को वादी की मां उम्र- करीब 62 वर्ष टीन शेड में सो रही थीं, तभी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गला दबाकर उनकी हत्या कर दी गयी। उक्त तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0- 207/2025 धारा 103(1) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया पुलिस अधीक्षक बाराबंकी अर्पित विजयवर्गीय द्वारा साक्ष्य संकलन कर घटना के सफल अनावरण, अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इसी क्रम में स्वाट/सर्विलांस व थाना मोहम्मदपुर खाला की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेंस एवं डिजिटल डेटा की मदद से घटना का सफल अनावरण करते हुए हत्याभियुक्त अनिल यादव पुत्र स्व0 परसादी निवासी ग्राम चन्दूरा थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी को आज दिनांक- 17.09.2025 को चन्दूरा बस स्टाप के पास से गिरफ्तार किया गया पूछताछ एवं जांच से प्रकाश में आया कि अभियुक्त नशे का आदी है, दिनांक 31.03.2025 की रात्रि को अभियुक्त अनिल यादव उपरोक्त शराब के नशे में दीवार फांद कर मृतका के घर में घुस गया तभी मृतका द्वारा शोर किया जाने लगा, पकड़े जाने के डर से अभियुक्त द्वारा मृतका का मुंह दबा दिया गया जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। किसी को शक न हो इसलिए अभियुक्त ने मृतका के गले को उसी की साड़ी से चारपाई में लपेट दिया था तथा मौके से भाग गया था अनिल यादव पुत्र स्व0 परसादी निवासी ग्राम चन्दूरा थाना मोहम्मदपुरखाला जनपद बाराबर मिश्रा थाना मोहम्मदपुर खाला निरीक्षक वीर सिंह थाना मोहम्मदपुर खाला व0उ0नि0 पप्पू सिंह यादव थाना मोहम्मदपुर खाला हे0का0 मनोज कुमार, का0 मनोज कुमार थाना मोहम्मदपुर खाला का0 अभिनव गुप्ता, का0 आशीष थाना मोहम्मदपुर खाला का0 मोहित कुमार, का0 गोपाल सिंह थाना मोहम्मदपुर खाला हे0का0 चालक अनिल यादव थाना मोहम्मदपुर ब्रजकिशोर सिंह प्रभारी स्वाट निरीक्षक अजय प्रकाश त्रिपाठी उ0नि0 अजीज़ुल हे0का0 बलवन्त सिंह, हे0का0 अंगद गौड़, हे0का0 सत्यप्रकाश हे0का0 जितेन्द्र बहादुर सरोज, हे0का0 मुकेश का0 जरनैल सिंह, का0 अभय कुमार का0 अंकित तोमर, का0 अभिषेक राजवंशी, का0 नितिन कुमार 0नि0 अजय सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल उ0नि0 दौमित्र सेन रावत हे0का0 शैलेन्द्र प्रताप सिंह हे0का0 मजहर अहमद हे0का0 चन्द्रभान का0 प्रवीण शुक्ल, का0 शैलेन्द्र कुमार का0 अंकुर, का0 रवीन्द्र कुमार म0का0 सुनिधि पाण्डेय, म0का0 स्वाती अवस्थी