लखनऊ कमिश्नरेट थाना अमीनाबाद की उ0नि0गौरव कुमारी ने चलाया मिशन शक्ति अभियान
लखनऊ कमिश्नरेट थाना अमीनाबाद की उ0नि0गौरव कुमारी ने चलाया मिशन शक्ति अभियान
आज दिनांक 27 9 2025 को मिशन शक्ति फेस 5 के अंतर्गत थाना अमीनाबाद के महिलाओ के अत्यधिक आवागमन वाले स्थान मौलवीगंज बाजार में थाना प्रभारी श्री सुनील कुमार आजाद के नेतृत्व में मय मौलवीगंज चौकी प्रभारी उप निरीक्षक आशीष सोमवंशी व चौकी पर तैनात पुलिस कर्मचारी, मिशन शक्ति प्रभारी उपनिरीक्षक गौरव कुमारी मय मिशन शक्ति टीम व एंटी रोमियो प्रभारी उपनिरीक्षक केशव मिश्रा मय एंटी रोमियो टीम के मिशन शक्ति जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें महिलाओं को मिशन शक्ति अभियान और महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर 1090,181,1098,1076,1930,101,112,102, 108आदि के बारे में जानकारी दी गई व पम्पलेट वितरण किए गए।
