ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
लखनऊ कमिश्नरेट माल पुलिस टीम द्वारा 01 शातिर चोर / अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
2960/- रुपये बरामद 11.09.2025 को वादी श्री विक्की जायसवाल (देशी शराब ठेका संचालक कस्बा माल स्थित रामनगर) पुत्र प्रेम प्रकाश जायसवाल नि० ग्राम पूरनपुर जनपद पीलीभीत उपस्थित थाना आकर बाबत दिनांक 10.09.2025 की रात्रि वादी की कस्बा माल स्थित रामनगर देशी शराब की दुकान की खिड़की तोड़कर दुकान के अन्दर रखे 5300/-रुपये चोरी करने व लगभग 25 पौवा देशी शराब उठा ले जाने के सम्बन्ध में थाना माल में मु०अ०सं० 243/25 धारा 305 बीएनएस बनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया उ0 नि० रजनीशकान्त भारती, उ0नि0 हरिओम सिंह मय हमराही कर्मचारीगण के देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध /व्यक्ति वाहन में मसीढा हमीर पुलिया पर मामूर थे कि मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि रामनगर ठेके से देशी पौव्वा चुराने वाला व्यक्ति वीरपुर पुलिया पर कही जाने की फिराक में खड़ा है इस पर हम पुलिस वाले वीरपुर पुलिया पर पहुंचकर उस व्यक्ति को घेरघार कर पकड़ लिया। पकड़े गये व्यक्ति से उसका नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम मुकेश कश्यप पुत्र छुटक्के कश्यप नि० ग्राम कहारनटोला कस्बा व थाना माल लखनऊ बताया। जामा तलाशी ली गयी तो एक सफेद थैले में पालिथीन में बंधे 10 रुपये के 180 सिक्के, पाँच रुपये के 192 सिक्के व बीस रुपये के 10 सिक्के कुल 2960/- रुपये बरामद हुए बरामद रुपयों के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो बताया कि कस्बा माल स्थित रामनगर देशी ठेके से खिड़की तोड़कर मैने व धर्मेन्द्र भुर्जी पुत्र छुटक्के नि० कस्बा थाना माल ने मिलकर देशी शराब के 15-20 पौव्वे व रुपये चोरी किये थे तथा रुपयो को आपस में बराबर-बराबर बाँट लिये, कुछ पौव्वे हम लोगो ने पी लिये व शेष पौव्वा धर्मेन्द्र अपने साथ लेकर चला गया। अभियुक्त मुकेश कश्यप उपरोक्त को उसके जुर्म धारा से अवगत कराते हुए आज दिनांक 12.09.2025 को गिरफ्तार किया गया तथा न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है एवं भौतिक लाभ हेतु चोरी का कार्य करते हैं कश्यप पुत्र छुटक्के कश्यप नि० ग्राम कहारनटोला कस्बा व थाना माल जनपद लखनऊ उम्र 19 वर्ष10 रुपये के 180 सिक्के, पाँच रुपये के 192 सिक्के व बीस रुपये के 10 सिक्के कुल 2960/- रुपये