लखनऊ कमिश्नरेट थाना-महिगवांग्राम शिवराजपुर में हुई मारपीट के आरोप में वांछित 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
लखनऊ कमिश्नरेट थाना-महिगवांग्राम शिवराजपुर में हुई मारपीट के आरोप में वांछित 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
थाना महिगवां पुलिस की कार्यवाही।20.08.2025 को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम शिवराजपुर में पुराने विवाद के चलते मारपीट हो रही है। इस सूचना पर तत्काल पुलिस बल ग्राम शिवराजपुर पहुंचा तथा पाया कि प्रथम पक्ष के सन्दीप पुत्र लालता निवासी शिवराजपुर थाना महिगंवा लखनऊ घायल अवस्था में जमीन पर पडा हैं जिसके सिर में काफी चोट है तथा हालत काफी गम्भीर है। पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुये पुलिस वाहन से पीडित को रामसागर मिश्र 100 शैय्या अस्पताल बीकेटी लखनऊ ले जाया गया जहां से पडित को केजीएमयू लखनऊ रेफर किया गया था उपरोक्त प्रकरण के सम्बन्ध में पीडित पक्ष संदीप की माता वादिनी मुकदमा श्रीमती बिट्टो पत्नी लालता प्रसाद निवासी शिवराजपुर थाना महिगंवा लखनऊ द्वारा दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु०अ०सं० 106/2025 धारा.191(2)/126(2)/115(2)/352/109(1) बीएनएस पंजीकृत किया गया। 11.09.2025 को विवेचक श्री शशांक शुक्ला मय पुलिस बल के वांछित अभियुक्त की पतारसी सुरागरसी में भिठौली चौराहा थाना क्षेत्र मडियांव में मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त का वांछित अभियुक्त अजय गौतम पुत्र शंकरलाल उर्फ शिवशंकर निवासी ग्राम शिवराजपुर थाना महिगवां लखनऊ अलीनगर तिराहा के पास रामनरेश स्वीट हाउस एवं कैटर्स के बगल में स्थित एक मोटरसाइकिल रिपेयरिंग की दुकान के पास जोकि मडियांव थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आती है के पास अपनी मोटरसाईकिल बनवा रहा है। उक्त सूचना पर विश्वास कर पुलिस बल द्वारा बताये गये स्थान पर जाकर अभियुक्त अजय गौतम उपरोक्त को उसके द्वारा कारित जुर्म व अपराध का बोध कराते हुये रामनरेश स्वीट हाउस एवं कैटर्स के बगल में स्थित एक मोटरसाइकिल रिपेयरिंग की दुकान के पास हिरासत पुलिस में लिया गया दौराने गिरफ्तारी मा० सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग द्वारा निर्गत निर्देशों का अक्षरशः पालन किया गया इससे पूर्व दिनांक 21.08.2025 को मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अन्य अभियुक्त शंकर लाल उर्फ शिवशंकर पुत्र शत्रोहन निवासी ग्राम शिवराजपुर लखनऊ को गिरफ्तार कर मा० न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था अभियुक्त अजय गौतम उपरोक्त फरार चल रहा था जिसे आज दिनांक 12.09.2025 को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।