थाना मडियांव पुलिस टीम द्वारा जुआ खेलने 12 नफर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
नगद 89,000/50, 52 अदद ताश पत्ते व 02 अदद ताश की नई गड्डी बरामद। 18.09.2025 को थाना मडियांव की पुलिस टीम देखभाल क्षेत्र, रोकथाम जुर्म जरायम, तलाश वांछित / अभियुक्तगण की तलाश में चौकी अजीज नगर क्षेत्र में मामूर थी कि रायपुर में सिटी लाइफ हास्पिटल के पीछे कृष्णा कालोनी में एक खाली प्लाट पर कुछ लोग ताश के पत्तों से हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे हैं। यदि जल्दी किया जाये तो पकड़े जा सकते है मुखबिरखास की सूचना पर मुखबिरखास द्वारा बताये गये स्थान से जुआ खेल रहे व्यक्तियों को पकड़ लिया गया पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया तो 1 अभिषेक सोनी पुत्र शिवप्रकाश सोनी उम्र 28 वर्ष, 2-अजीज पुत्र सिकंदर उम्र 46 वर्ष, 3- इकरार पुत्र स्व० शाकिर अली उम्र-44 वर्ष, 4- मो० अहमद पुत्र सुलेमान उम्र-50 वर्ष, 5- अवधेश कुमार पुत्र राम प्रसाद उम्र 35 वर्ष, 06- मो० अरशद पुत्र अब्दुल वहीद उम्र-36 वर्ष, 07- संदीप पुत्र पुन्नेलाल उम्र 23 वर्ष, 08- राजू पुत्र विमल उम्र 39 वर्ष, 09- अरमान पुत्र जंगली, 10- मो० नदीम पुत्र अब्दुल वहीब उम्र 30 वर्ष, 11- सिराजुल हसन पुत्र स्व० नुरुल हसन उम्र 24 वर्ष तथा 12- सलमान पुत्र शाबान अली उम्र-29 वर्ष बताया पकड़े गये व्यक्तियों के कब्जे से 89,000/ रु0 नगद व 52 अदद ताश पत्ते व 02 अदद ताश की नई गड्डी बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-566/25 धारा 13 जुआ अधि० पंजीकृत किया गया।पकड़े गये व्यक्तियों को उनके द्वारा कारित जुर्म धारा 13 जुआ अधि० से अवगत कराते हुए समय करीब 23.55 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया।दौराने गिरफ्तारी माननीय सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशो निर्देशो का अक्षरशः पालन किया गया। विधिक कार्यवाही की जा रहा है।आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में अन्य थाना व जनपद से जानकारी की जा रही है