ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
थाना सफदरगंज क्षेत्र से चार बच्चों के कहीं चले जाने की सूचना पर थाना सफदरगंज पुलिस टीम द्वारा चारों बच्चों को सकुशल बरामद किया गया
वादिनी रानी पत्नी विपिन निवासिनी ग्राम बबुरिहा थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी द्वारा तहरीर दी गयी की वह दिनांक 14.09.2025 को अपने बच्चों 1अंकित उम्र करीब 10 वर्ष, 2. राज उम्र करीब 06 के साथ थाना सफदरगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रायपुर स्थित अपने मायके आई थी। दिनांक 18.09.2025 को सायं गांव के ही मंदिर के पास मेरें दोनो बच्चे मेरे भाई (वादी) पिन्टू के दोनों बच्चों 1. ठुन्नी उम्र करीब 10 वर्ष, 2. सनी उम्र करीब 05 वर्ष के साथ खेल रहे थे। चारों बच्चे कहीं चले गये हैं, अभी तक घर नहीं आये हैं। प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 455/2025 धारा 137(2) बीएनएस व मु0अ0सं0 456/2025 धारा 137(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था। यह भी अवगत कराना है कि उक्त गुमशुदा बच्चे पहले भी आसपास के गांवों में घूमकर पैसे व खाना आदि मांगते थे।उक्त घटना के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक बाराबंकी अर्पित विजयवर्गीय द्वारा 04 टीमों का गठन कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इसी क्रम में *आज दिनांक 19.09.2025 को थाना सफदरगंज पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चारों बच्चों को जनपथ मार्केट, जनपद लखनऊ से सकुशल बरामद किया गया।यह भी अवगत कराना है कि चारों बच्चे घूमने के लिए पैदल ही जनपथ मार्केट, लखनऊ पहुंच गये थे। जिन्हें सकुशल बरामद कर लिया गया है तथा वहां से बच्चों के साथ किसी प्रकार का अपराध होना नहीं पाया गया है।