लखनऊ कमिश्नरेट थाना अलीगंज पुलिस ने रुपये के सरकारी कोष गबन के 15000/- रू0 पुरस्कार घोषित/वांछित अपराधी को किया गया गिरफ्तार।
लखनऊ कमिश्नरेट थाना अलीगंज पुलिस ने रुपये के सरकारी कोष गबन के 15000/- रू0 पुरस्कार घोषित/वांछित अपराधी को किया गया गिरफ्तार।
सर्विलांस टीम (डीसीपी उत्तरी) व थाना अलीगंज की संयुक्त पुलिस टीम की सफलता डीसीपी उत्तरी क्षेत्र की सर्विलांस टीम और थाना अलीगंज की संयुक्त पुलिस टीम ने 52 लाख रुपये से अधिक के सरकारी कोष के गबन के मामले में एक वांछित पुरस्कार घोषित/वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के नाम पर 15,000/- रुपये का इनाम भी घोषित था डीसीपी उत्तरी के नेतृत्व में चलाए जा रहे एक विशेष अभियान के तहत, दिनांक 14 सितंबर, 2025 को सर्विलांस टीम और थाना अलीगंज की संयुक्त टीम क्षेत्र में गश्त लगा रही थी। गश्त के दौरान, टीम को एक विश्वसनीय सूचना स्रोत (मुखबिर) से जानकारी मिली कि वांछित अभियुक्त पुरनिया पुल के नीचे खड़ा है और शीघ्रता करने पर उसे पकड़ा जा सकता है तत्काल सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम उक्त स्थान पर पहुँची। टीम को देखकर अभियुक्त तेजी से भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए उसे घेर लिया और उसकी पूछताछ की। उसने स्वयं को अजय कुमार वर्मा, पुत्र स्वर्गीय बुद्धराम वर्मा, निवासी सी-1071/1 के सामने, इंदिरानगर, थाना गाजीपुर, जनपद लखनऊ, उम्र 40 वर्ष बताया, जो बिजली विभाग में कार्यरत है अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय से अग्रिम एवं विधिक कार्यवाही की जा रही है। आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में अन्य थाना व जनपद से जानकारी की जा रही है 25 अप्रैल, 2024 को श्री भविष्य कुमार सक्सेना, कार्यकारी अभियंता, वितरण खंड महानगर, लखनऊ ने एक लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में आरोप लगाया गया कि अभियुक्त अजय कुमार वर्मा, जो विद्युत विभाग में कार्यकारी सहायक के पद पर तैनात था, ने कैश काउंटर से कुल 97,24,464/- रुपये निकाले। इसमें से उसने केवल 44,69,042/- रुपये ही जमा कराए और शेष 52,55,422/- रुपये का सरकारी कोष गबन कर लिया इस शिकायत के आधार पर थाना स्थानीय पर अभियुक्त अजय कुमार वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। अभियोग पंजीकृत होने के बाद से ही अभियुक्त फरार चल रहा था अभियुक्त पर आरोप है कि उसने विद्युत विभाग में कार्यकारी सहायक के पद पर रहकर अपने पद का दुरुपयोग करते हुए नकदी काउंटर से निकाले गए सरकारी धन राशि में से 52,55,422/- (बावन लाख पचपन हज़ार चार सौ बाईस) रुपये का गबन किया