ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
दिनांक 18.09.2025पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित सभागार में पुलिस पेंशनर्स के साथ गोष्ठी कर उनकी समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया आज दिनांक 18.09.2025 को पुलिस अधीक्षक बाराबंकी अर्पित विजयवर्गीय द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित सभागार में पुलिस पेंशनर्स के साथ गोष्ठी की गई जिसमें सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों के सभी प्रकार की समस्याओं की जानकारी ली गई एवं त्वरित समाधान हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा साइबर सुरक्षा पर विशेष जोर दिया गया एवं साइबर अपराधों से बचने के लिए जागरूक किया गया। पेंशनर्स से बीट पुलिस अधिकारियों को उनके गांव के दौरे के दौरान सहयोग करने व पुलिस कार्यों पर जनता से फीडबैक और सुझाव देने के लिए भी आग्रह किया गया। मौके पर प्रतिसार निरीक्षक राजेश कुमार आदि मौजूद रहें।