लखीमपुर-सीतापुर मार्ग पर भीषण हादसा : 5 की मौत, 10 घायल

लखीमपुर-सीतापुर मार्ग पर भीषण हादसा : 5 की मौत, 10 घायल




रविवार को जिले के लखीमपुर, सीतापुर मार्ग पर दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। रोडवेज बस और ओमनी वैन की भिड़ंत में कुल पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई, जिनमें एक मासूम बच्चा भी शामिल है। 10 लोग घायल हुए, जिनमें से तीन का उपचार जिला चिकित्सालय ओयल में चिकित्सकों की निगरानी में चल रहा है, जबकि सात गंभीर घायलों को राजधानी लखनऊ रेफर किया गया डीएम-एसपी पहुंचे जिला चिकित्सालय, घायलों का लिया हालचाल दुर्घटना की सूचना पर डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी संकल्प शर्मा तुरंत जिला चिकित्सालय ओयल पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने घायलों का हालचाल लिया और परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। चिकित्सकों से मेडिकल ट्रीटमेंट की जानकारी ली, और बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए डीएम-एसपी ने लखनऊ रेफर किए गए सात घायलों के उपचार की व्यवस्था पर भी वार्ता की डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि लखीमपुर सीतापुर मार्ग पर हृदय विदारक दुर्घटना हुई है, जिसमें 5 लोगों की मृत्यु हो गई है। 10 लोग घायल हैं। सभी अधिकारियों को घायलों की हर संभव मदद के निर्देश दिए हैं। प्रशासन की ओर से सभी घायलों की हर संभव मदद की जा रही है। घटना में गंभीर रूप से 7 घायलों को प्राथमिक उपचार देने के उपरांत  जिला चिकित्सालय से एएलएस एंबुलेंस के जरिए लखनऊ भिजवाया गया है इसके बाद डीएम एसपी ने दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया, संबंधित को जरूरी निर्देश दिए इस दौरान एसडीएम सदर अश्विनी कुमार सिंह, सीओ सिटी, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।अस्पताल जाने वाले जर्जर मार्ग पर बनेगी सीसी रोड डीएम ने लखीमपुर-सीतापुर सड़क मार्ग से जिला अस्पताल जाने वाले जर्जर मार्ग का भी निरीक्षण किया। इस दौरान मौके पर पीडी (डीआरडीए) एसएन चौरसिया को सीसी रोड का प्रस्ताव तैयार कर तत्काल सड़क मार्ग बनवाने के निर्देश दिए। ताकि मरीज और उनके तिमिरदारों को चिकित्सालय आने-जाने में कोई असुविधा न हो। आइए जानते हैं मीडिया के सामने क्या कुछ बोली, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर