मिशन शक्ति 5/ 25.09.2025मिशन शक्ति अभियान 5.0-एंटी रोमियो टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान
मिशन शक्ति 5/ 25.09.2025मिशन शक्ति अभियान 5.0-एंटी रोमियो टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान
दिनांक 25.09.2025 पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट लखनऊ महोदय श्री अमरेंन्द्र कुमार सेंगर द्वारा मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के तहत जनपदीय पुलिस को सक्रिय भागीदारी कर महिलाओं को जागरुक करने, उनके सशक्तिकरण एवम् सुरक्षा हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं जिसके क्रम में मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के तहत महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को सुनिश्चित करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठायें जा रहे हैं।उक्त दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में समस्त थानों पर गठित महिला सुरक्षा दलों द्वारा अपने अपने क्षेत्रों/बीट आदि में जाकर उनमें पड़ने वाले विद्यालयों/कस्बों/ग्रामों आदि जाकर जागरुक करने का प्रयास किया जा रहा है। इस क्रम में आज दिनांक 25.09.2025 को पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट लखनऊ महोदय के निर्देशन मे मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के तहत जनपदीय एंटी रोमियो पुलिस टीम द्वारा कमिश्नरेट लखनऊ अंतर्गत धार्मिक स्थलों/कोचिंग सेंटरो/पार्क/विद्यालयों के बाहर एवम् भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में निरंतर गश्त करते हुए अनावश्यक रूप से घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों/लड़को से पूछताछ एवम् आवश्यकतानुसार चेतावनी दी जा रही एवम् बालिकाओ/महिलाओं को चौपाल, नुक्कड़ नाटक और सेमिनार के माध्यम से उनके कानूनी अधिकारों के बारे में जागरुक करने का प्रयास किया जा रहा है तथा साइबर अपराधों, जैसे ऑनलाइन धोखाधड़ी और साइबर-स्टॉकिंग, से बचने के तरीकों के बारे में भी जानकारी साथ ही महिलाओं एवं बालिकाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबर- वूमेन पॉवर लाइन-1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112, एम्बुलेंस सेवा-108, चाइल्ड लाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 तथा सार्थक और सकारात्मक चर्चा कर गुड टच, बैड टच के बारे में, घरेलू हिंसा के बारे में, साइबर अपराधों के बारें में साइबर हेल्पलाइन-1930 आदि सहित कानूनी प्रावधानों एवं उनके अधिकारों इत्यादि के बारें में चर्चा करते हुए शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के विषय में जानकारी देते हुए पम्पलेट प्रदान कर जागरूक किया गया।साथ ही जनपदीय पुलिस द्वारा ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत जघन्य अपराधों के अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने का प्रयास किया जा रहा है तथा लम्बित प्रकरणों में जांच को तेज़ी से पूरा करके कोर्ट में प्रभावी तरीके से पेश किया जा रहा है ताकि दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिले शक्ति टीमों ने राजकीय छोटी जुबली बालिक इण्टर कालेज नबी उल्ला रोड वजीरगंज, कन्या इंटर कॉलेज कस्वा काकोरी, शिया पीजी इण्टर कॉलेज विक्ट्रोरिया स्ट्रीट (चौक), प्राथमिक विद्यालय अर्जुनगंज कैण्ट, सुन्नी इण्टर कालेज (बाजारखाला) सहित चौक के नक्खास मार्केट, अमीनाबाद बाजार, शॉपिंग माल, होटल लिली विलास, स्कूलों व अन्य ग्राम/कस्बों/मोहल्लों आदि में जाकर ग्राम चौपालों का आयोजन किया गया एवम् वहां उपस्थित महिलाओं को उनके आत्मसम्मान के साथ किसी प्रकार का समझौता न करनें, उनके अधिकारों के विषय में एवम् उनके सहयोग हेतु चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी। सुविधा हेतु पैंपलेट्स वितरण कर लिखे नंबरो को याद रखने की आवश्यकता एवम् उपलब्ध करायी जाने वाली तत्काल सहायता के विषय में बताया गया साथ ही समस्त थानों की पुलिस टीमो द्वारा धार्मिक स्थलों/कोचिंग सेंटरो/पार्क/विद्यालयों के बाहर एवम् भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अनावश्यक रूप से घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों/लड़को से पूछताछ एवम् आवश्यकतानुसार चेतावनी दी जा रही है। मिशन शक्ति 5.0 में जनपदीय पुलिस का लक्ष्य सिर्फ अपराधों को रोकना नहीं, बल्कि एक ऐसा वातावरण बनाना है जहाँ महिलाएं खुद को सुरक्षित और सशक्त महसूस करें और समाज में बराबरी से योगदान दे सकें वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थितिः विभिन्न स्थानों पर आयोजन जागरूकता कार्यक्रम शहर के कई शैक्षणिक संस्थानों जैसे सुन्नी इंटर कॉलेज (बाजारखाला), राजकीय छोटी जुबली बालिका इंटर कॉलेज, शिया पीजी इंटर कॉलेज (चौक), और लालबाग गर्ल्स कॉलेज (कैसरबाग) के साथ-साथ कुछ थानों और हॉल में आयोजित किए गएइन कार्यक्रमों में शहर के विभिन्न क्षेत्रों (दक्षिणी, मध्य, पश्चिमी.) के पुलिस उपायुक्त (DCP), अपर पुलिस उपायुक्त (ADCP), और सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) जैसे अधिकारी शामिल हुए। इनमें श्रीमती ममता रानी चौधरी, श्री निपुण अग्रवाल, श्री आशीष श्रीवास्तव, श्री विश्वजीत श्रीवास्तव, श्री धनंजय कुशवाहा, और सुश्री अनुष्का, श्री रत्नेश सिंह के नाम शामिल हैं पुलिस उपायुक्त, महिला एवं अपराध श्रीमती ममता रानी चौधरी महोदया ने जागरूकता कार्यक्रम में बताया कि "मिशन शक्ति फेज फाइव के विशेष अभियान के अंतर्गत प्रत्येक थाने में स्थापित महिला सुरक्षा केन्द्र न केवल महिलाओं को विधिक सुरक्षा एवं संरक्षण प्रदान करेगी अपितु उनकी 360 डिग्री काउंसिलिंग कर उन्हें मानसिक एवं शारीरिक रूप से सशक्त करते हुए उनके विकास एवं आर्थिक सुरक्षा हेतु निमित्त विभिन्न योजनाओं के परिप्रेक्ष में अन्य संबंधित विभागों से सामंजस्य करने में भी सहयोगी की भूमिका निभाएगी महिलाओं के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्य करते हुए कमिश्नरेट लखनऊ का पुलिस बल अराजक गतिविधियों में संलिप्त असामाजिक तत्वों के लिए कानूनी रूप से सख्त परंतु समस्त नागरिकों के लिए भयमुक्त सुरक्षित वातावरण बनाए रखने हेतु निरंतर सतर्क व सक्रिय है एंटी-रोमियो स्क्वाड की कार्यवाही एंटीरोमियो स्क्वाड द्वारा 310 स्थानों जिनमें मंदिर परिसर, चौराहों, मार्केट, मॉल, पार्क और भीड़-भाड़ वाले स्थानों की जांच की गई। इस दौरान 2336 व्यक्तियों की जांच करने के बाद 876 लोगों को चेतावनी दी गई और 41 अवांछित तत्वों के खिलाफ निरोधात्मक कार्यवाही की गई और युवा मनचलों के खिलाफ कार्रवाई स्टंट करने वाले और मनचले युवाओं के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत 235 स्थानों पर चेकिंग करते हुए 1351 वाहनों की जांच की गई और 30 वाहनों के चालान किए गए मिशन शक्ति के तहत लखनऊ पुलिस का सख्त अभियान, 1981 वाहनों की चेकिंग में किए गए 350 चालान महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति के तहत लखनऊ पुलिस ने जनपद में व्यापक चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान कुल 207 स्थानों पर चेकिंग करते हुए 1981 वाहनों की जांच की गई वाहन चेकिंग में की गई कार्रवाई काली फिल्म लगाने वाले 05 वाहन पाए गए, अनधिकृत हूटर का प्रयोग करने वाले 05 वाहन चिन्हित किए गए गलत नंबर प्लेट लगाए 40 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई कुल 350 वाहनों के चालान किए गए 2 वाहनों को जब्त किया गयालखनऊ पुलिस का यह अभियान एक स्पष्ट संदेश देता है कि महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, ताकि एक सुरक्षित और समृद्ध समाज का निर्माण किया जा सके।

