ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
लखनऊ कमिश्नरेट थाना मड़ियांव की पुलिस टीम द्वारा अपराध रोकथाम एवं देखरेख के दौरान क्षेत्र में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पांच वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार
करके की गई कार्यवाही दो चरणों की गयी। दिनांक 14.09.2025 को थाना मडियांव पुलिस की टीम ने दो वांछित अभियुक्तों, जिनके विरुद्ध गैर-जमानती वारंट जारी थे, को गिरफ्तार किया दिनांक 15.09.2025 को टीम ने तीन अन्य वांछित अभियुक्तों को उनके विरुद्ध जारी गैर-जमानती वारंट के आधार पर गिरफ्तार किया।वासुदेव यादव, पुत्र श्रीराम यादव, निवासी मानखेड़ा, थाना मडियांव, उम्र लगभग 35 वर्ष। इनके विरुद्ध थाना मडियांव के वाद संख्या 87/13, अ.सं. 152/13 धारा 380 आईपीसी (चोरी) का मामला दर्ज है व्यवसाय खेती)सूरज पाल, पुत्र स्वर्गीय धनीराम, निवासी रौशनाबाद, थाना मडियांव, उम्र लगभग 36 वर्ष। इनके विरुद्ध भी थाना मडियांव के वाद संख्या 87/13, अ.सं. 152/13 धारा 380 आईपीसी का मामला दर्ज है। (व्यवसाय मजदूरी)अशोक कुमार मौर्या, पुत्र गनेश प्रसाद मौर्या, निवासी ग्राम खरगापुर जानकीपुरम विस्तार, थाना जानकीपुरम, उम्र लगभग 35 वर्ष। इनके विरुद्ध थाना मडियांव के वाद संख्या 386/16, अ.सं. 667/14 धारा 323/308 आईपीसी का मामला दर्ज है। (व्यवसाय आटो चालक) सुनील, पुत्र राम औतार, निवासी ग्राम बौरूमऊ, थाना मडियांव, उम्र लगभग 40 वर्ष। इनके विरुद्ध थाना मडियांव के वाद संख्या 3096/12, एनसीआर संख्या 113/06 धारा 323/504 आईपीसी का मामला दर्ज है। (व्यवसाय मजदूरी) दीपक, पुत्र श्यामलाल, निवासी धतिगरा, थाना मडियांव, उम्र लगभग 30 वर्ष। इनके विरुद्ध थाना मडियांव के वाद संख्या 43623/20, अ.सं. 303/20 धारा 60 एक्साइज एक्ट एवं धारा 188/269 आईपीसी का मामला दर्ज है। (व्यवसाय आटो चालक)