दक्षिणी दिल्ली में "हल्का तशनगान-ए-अदब" की 578वीं नशिस्त
दक्षिणी दिल्ली में "हल्का तशनगान-ए-अदब" की 578वीं नशिस्त
नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के ए-88 एलेट ऑफ कॉलेज में हल्का तशनगान-ए-अदब की 578वीं नशिस्त का आयोजन बड़े अदबी अंदाज़ में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मशहूर शायर सहबा सुलतानपुरी ने की।इस मौके पर डॉ. लियाक़त अली, डॉ. अनवर सलीम, डॉ. इफ्तिख़ार इमाम सिद्दीकी समेत कई नामचीन शायरों और साहित्यकारों ने हिस्सा लिया। सभी ने अपनी ग़ज़लें, नज़्में और अशआर पेश किए, जिन्हें श्रोताओं से ख़ूब दाद मिली।वक्ताओं ने कहा कि हल्का तशनगान-ए-अदब का मक़सद नई पीढ़ी को साहित्य और शायरी से जोड़ना है। उन्होंने बताया कि ऐसी नशिस्तें नौजवानों में अदब के प्रति रुचि और संस्कार जगाने का बेहतरीन ज़रिया हैं 50 से अधिक अदबी शख्सियतें रहीं मौजूद यह नशिस्त अदब की दुनिया में एक अहम पड़ाव मानी जा रही है। इसमें 50 से अधिक शायर, साहित्यकार और अदबी शौक़ीन शामिल हुए और कार्यक्रम को यादगार बना दिया।

