ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
लखनऊ कमिश्नरेट थाना कैसरबाग पुलिस ने 6 किलो 950 ग्राम अवैध गांजा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है
लखनऊ कमिश्नरेट थाना कैसरबाग पुलिस ने 6 किलो 950 ग्राम अवैध गांजा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई है मैकू सोनकर पुत्र स्व. सरवन सोनकर, निवासी शीशी बोतल वाली गली, घसियारी मंडी, लाटूश रोड, थाना कैसरबाग, उम्र करीब 30 वर्ष नैन्सी सोनकर पुत्री संतोष सोनकर, पत्नी संजय सोनकर, निवासी ताराचंद शीशी बोतल वाली गली घसियारी मंडी लाटूश रोड, थाना कैसरबाग, उम्र करीब 36 वर्ष पुलिस टीम ने आरोपियों से एक ई रिक्शा (UP 32 XN 0395) और अवैध गांजा बरामद किया बरामद गांजा अलग-अलग बंडलों में था जिसका कुल वजन 6 किलो 950 ग्राम पाया गया पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया है लखनऊ कमिश्नरेट थाना कैसरबाग थाना इंचार्ज अंजनी कुमार मिश्रा पुलिस टीम में म0उ0नि0 सीमा यादव, उ0नि0 अरविन्द कुमार, उ0नि0 योगेश चंदेल, उ0नि0 विशाल म0का0 सुषमा मिश्रा सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे