ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
संभल के सिंघम ASP अनुज चौधरी का प्रमोशन के बाद स्थानान्तरित
संभल/विवादित स्थल जामा मस्जिद में हुए बवाल के बाद अपने बयान को लेकर चर्चा में रहे संभल के सिंघम का पहले प्रमोशन लेकिन अबस्थानान्तरित।चाहने वालों ने फूल मलाई पहनाकर,बैंड बाजे के साथ की विदाई छलके आंखों में आंसू संभल पुलिस अधीक्षक जनपद सम्भल कृष्ण कुमार द्वारा पुलिस लाइन बहजोई स्थित सभागार में जनपद सम्भल से अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जनपद फिरोजाबाद में स्थानान्तरित होने पर अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी चन्दौसी अनुज कुमार चौधरी को माल्यार्पण करते हुए स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया एवं बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी तथा जनपद में नियुक्ति के दौरान उनके द्वारा किये गये कार्यों की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी गयी । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) अनुकृति शर्मा, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, समस्त थाना/शाखा प्रभारी आदि अधिकारीगण मौजूद रहें।