ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
बेलरायां में ऐतिहासिक महापंचायत, ग्रेट लाइन की मांग को लेकर उमड़ा जनसैलाब
लखीमपुर खीरी।बेलरायां क्षेत्र के गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज के प्रांगण में रविवार को एक भव्य महापंचायत का आयोजन हुआ, जिसमें बेलरायां, कुसाही, लालपुर, भैरमपुर, तकिया, पूर्व हरबाकस पुरवा सहित पूरे इलाके के हजारों ग्रामीणों ने भाग लेकर अभूतपूर्व एकजुटता दिखाई।महापंचायत में मैलानी पलिया दुधवाबेलरायां टिकुलिया नानपारा मार्ग पर ग्रेट लाइन बिछाने की पुरज़ोर मांग उठी। लोगों ने कहा कि यह ग्रेट लाइन क्षेत्र के विकास, सुगम यातायात और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बेहद ज़रूरी है। ग्रामीणों ने स्पष्ट किया कि इस सुविधा से स्थानीय व्यापार और रोजगार के अवसरों में भी बड़ा विस्तार होगा जनसैलाब के बीच वक्ताओं ने कहा कि बेलरायां और आसपास के गांवों ने हमेशा विकास की राह दिखाई है, अब समय आ गया है कि सरकार उनकी आवाज़ सुने और ग्रेट लाइन की स्वीकृति देकर क्षेत्र की प्रगति का मार्ग प्रशस्त करे।कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनता ने हाथ उठाकर और नारे लगाकर इस मांग का समर्थन किया। यह महापंचायत क्षेत्रीय विकास और परिवहन सुधार के लिए अब तक के सबसे बड़े जनांदोलनों में से एक मानी जा रही है।