लखनऊ के कमिश्नरेट थाना गौतमपल्ली अन्तरगत चलाया गया महिला मिशन शक्ति अभियान
लखनऊ के कमिश्नरेट थाना गौतमपल्ली अन्तरगत चलाया गया महिला मिशन शक्ति अभियान
वही महिलाओं को मिशन शक्ति के बारे में जानकारियां दी गई गौतमपलली थाना की टीम ने मिशन शक्ति केंद्र,पिंक बूथ पिंक मोबाइल, एंटी रोमियो टीम आदि के बारे में बताया गया साथ ही महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर के बारे में भी बताया गया। मार्केट में खरीदारी करने आई हुई महिलाओं को इन नम्बरों के बारे में बताया गया आज देखा जा रहा है के महिलाओं पर अत्याचार की पुलिस चौकी और थाने पर आ रही है।इन्हीं सब चीजों को देखते हुए सरकार ने महिला हेल्प लाइन नंबर जारी किए अपने मोबाइल फ़ोन से कभी भी कहीं 24 अवर्स सेवा उपलब्ध अब डरने और घबराने की जरूरत नहीं है लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस आपके पास आपके साथ दिन के उजाले में य रात के अंधेरों में बस कोई भी समस्या हो तो उठाइए फोन और बस डायल करये नीचे दिए गए नंबर पर 1090,1098,181,1076,101,102,108,1121930 upcop ऐप CEIR पोर्टल आदि के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया
