ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
लखनऊ ऑनलाइन साइबर फ्रॉड करने वाला शातिर आरोपी अरेस्ट।
वादी मुकदमा की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर की कार्यवाही वादी के अकाउंट से आरोपी ने 60 हजार रुपए की ठगी की थी पुलिस ने अकाउंट को कराया फ्रीज, आरोपी के अकाउंट में फ्रॉड की रकम हुई होल्ड गिरफ्त में आया आरोपी नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से लेता था उनके ज़रूरी दस्तावेज़। आधार,पैन, बैंक में अटैच मोबाइल नंबर के जरिए कर लेता था अकाउंट हैक अकाउंट हैक कर आरोपी द्वारा किया जाता था साइबर फ्रॉड पकड़े गए आरोपी की मो० मोनीश निवासी थाना महमूदाबाद जिला सीतापुर के रूप में हुई पहचानSHO नाका श्रीकांत राय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी को अरेस्ट कर भेजा सलाखों के पीछे