ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
बदायूं, कस्बा इस्लामनगर टाउन में रामलीला का शुभारंभ शिव पूजन एवं शिव विवाह से हुआ
इस्लामनगर टाउन में रामलीला का शुभारंभ शिव विवाह एवं शिव पूजन से प्रारंभ हुआ रामलीला कमेटी अध्यक्ष कुलदीप गुप्ता जी द्वारा किया गया, इस शुभ अवसर पर मोजूद रहे रामलीला कमेटी के सदस्य।सभासद मुकेश कुमार गुप्ता, ठाकुर राजबीर सिंह, प्रशान्त ठाकुर, संजीव कुमार गुप्ता, बंटी गुप्ता, राज स्टूडियो के संचालक राजपाल सिंह, गोपाल गुप्ता, पप्पू दादा, अन्नू ठाकुर, रामलीला कमेटी के कोषाध्यक्ष कल्लू शर्मा, रिंकू ठाकुर, एवं रामलीला कमेटी के सभी सदस्य मौजूद रहे।एवं नगर के सम्भ्रांत व्यक्तियों ने भी शिव विवाह पूजन के सहभागी बने।पूर्व चेयरमैन वीरेंद्र कुमार लीडर, पूर्व विधायक दयासिंधु शंखधार, ठाकुर यशपाल सिंह, ठाकुर दीपक सिंह, एवं नगर के कुछ प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने एवं नगर जनता ने शिव विवाह पूजन का आशीर्वाद प्राप्त किया।शिव विवाह संचालक हरिद्वारी जी ने किया।