ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
लखनऊ कमिश्नरेट थाना नाका पुलिस ने झूठी सूचना देने वाले मुनीम को गिरफ्तार किया
पुलिस को लूट की झूठी सूचना देने वाला मुनीम अरेस्ट गिरफ्त में आया आरोपी मुनीम शशिभूषण तिवारी ने बैंक का कर्ज़ चुकाने के लिए रच डाली झूठी लूट की कहानी अपने मालिक को 5 लाख रुपए की लूट होने की सूचना देकर हड़पना चाह रहा था रकम आरोपी द्वारा बताया गया कि बदमाशों द्वारा स्कूटी से जाते हुए रास्ते में सिर पर पत्थर मारकर गाड़ी गिरने के बाद की गई 5 लाख रुपए की लूट वहीं घटना की सूचना पाकर पुलिस ने पूरे मामले की गहराई से की तफ्तीश CCTV फुटेज के जरिए व सख्ती से पूछताछ में आरोपी ने सच्चाई कबूली।पुलिस ने आरोपी मुनीम शशिभूषण तिवारी की निशानदेही पर 5 लाख रुपए बरामद करने के साथ झूठी लूट की घटना का किया खुलासा SHO नाका श्रीकांत राय के नेतृत्व में पुलिस टीम को मिली कामयाबी।।