लखनऊ कमिश्नरेट थाना अमीनाबाद में चलाया गया महिला मिशन शक्ति अभियान

लखनऊ कमिश्नरेट थाना अमीनाबाद में चलाया गया महिला मिशन शक्ति अभियान।









वह आज 25.09.2025को मिशन शक्ति फेस 5 के दैनिक रोस्टर के अनुसार थाना अमीनाबाद में विभिन्न क्षेत्रों से महिलाओं को बुलाकर मिशन शक्ति केंद्र की स्थापना और आवश्यकता की जानकारी दी गई। थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार आज़ाद  द्वारा मिशन शक्ति केंद्र,महिला बीट, पिंक बूथ,पिंक मोबाइल एंटी रोमियो की महत्ता के बारे में बताया गया मिशन शक्ति प्रभारी उ0नि0 गौरव कुमारी द्वारा महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई हेल्पलाइन नंबर 1090,181,1098,1930,1076,101,102,108,112 upcop ऐप, CEIR पोर्टल आदि के बारे जानकारी दी गई।एंटी रोमियो प्रभारी उपनिरीक्षक केशव मिश्रा द्वारा एंटी रोमियो टीम के कार्य और आवश्यकता के बारे में जानकारी दी गई कार्यक्रम में मिशन शक्ति टीम एंटी रोमियो टीम,महिला बीट पुलिस कर्मचारीगण और थाना स्टाफ उपस्थित रहे सभी नंबरों के बारे में जानकारियां दी गई कही भी कभी भी 24 अवर्स इन नम्बरों की सेवा उपलब्ध है लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस सदेव तत्व पर कही भी कभी भी 24 अवर्स आपकी सेवा में।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर