ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
चारबाग़ में डग्गामार बसों का अवैध ठहराव, जाम की सबसे बड़ी समस्या
लखनऊ चारबाग़ क्षेत्र में बसों का अवैध ठहराव लगातार जाम की मुख्य वजह बना हुआ है चारबाग़ चौकी इंचार्ज विश्वजीत सिंह अपनी टीम के साथ दिन-रात कार्रवाई करके बसों को हटवाते हैं, लेकिन जैसे ही पुलिस हटती है, बस चालक दोबारा वाहन खड़ा कर देते हैं।वही दूसरी तरफ ई रिक्शा चालकों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है परिधान विभाग के कान के नीचे जू तक नहीं रेंग रही आला अधिकारी आदेश देकर शांत बैठ जाते हैं जाम का कारण बीच रोडो पर खड़ी हुई बसे एक जगह पर जमावड़ा लगाए गए ई रिक्शा चालक ऐसे लाह प्रवाही वाले आदेश लागू किए गये तो इस शहर का जाम कोई भी खत्म नहीं करा पिएगा।स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां कई बसें ऐसी भी खड़ी हो जाती हैं जिनका रूट चारबाग़ से जुड़ा ही नहीं है। इन अवैध बसों के कारण मुख्य मार्ग पर लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है और यात्रियों व राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है लोगों का कहना है कि यह समस्या अब बेकाबू होती जा रही है और इसे रोकने के लिए कड़े कदम उठाना जरूरी है।