लखनऊ कमिश्नरेट थाना हुसैनगंज अन्तर गत मिशन शक्ति के तहत के,के,सी कॉलेज की छात्रा बनी एक दिन की थाना प्रभारी
लखनऊ कमिश्नरेट थाना हुसैनगंज अन्तर गत मिशन शक्ति के तहत के,के,सी कॉलेज की छात्रा बनी एक दिन की थाना प्रभारी भी ये
मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिलाओं व बालिकाओं को सशक्त बनाने की पहल जारी है हुसैनगंज थाने की कमान एक दिन के लिए छात्रा प्रियांशी मिश्रा को सौंपी गई केकेसी कॉलेज LLB की छात्रा प्रियांशी मिश्रा ने थाना हुसैनगंज की एक दिन की थाना प्रभारी के रूप में कार्यभार संभाला थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह की मौजूदगी में प्रियांशी ने थाने का निरीक्षण किया और महिला सुरक्षा से संबंधित व्यवस्थाओं की जानकारी ली उन्होंने थाने में आने वाले लोगों की समस्याएं भी सुनीं हुसैनगंज थाना प्रभारी व पुलिसकर्मियों ने प्रियांशी को थाने की कार्यप्रणाली से अवगत कराया मिशन शक्ति अभियान के इस अनोखे प्रयास से छात्राओं में आत्मविश्वास और जिम्मेदारी की भावना बढ़ाने का संदेश दिया गया
