लखनऊ कमिश्नरेट थाना हुसैनगंज अन्तर गत मिशन शक्ति के तहत के,के,सी कॉलेज की छात्रा बनी एक दिन की थाना प्रभारी

लखनऊ कमिश्नरेट थाना हुसैनगंज अन्तर गत मिशन शक्ति के तहत के,के,सी कॉलेज की छात्रा बनी एक दिन की थाना प्रभारी भी ये 


मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिलाओं व बालिकाओं को सशक्त बनाने की पहल जारी है हुसैनगंज थाने की कमान एक दिन के लिए छात्रा प्रियांशी मिश्रा को सौंपी गई केकेसी कॉलेज LLB की छात्रा प्रियांशी मिश्रा ने थाना हुसैनगंज की एक दिन की थाना प्रभारी के रूप में कार्यभार संभाला थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह की मौजूदगी में प्रियांशी ने थाने का निरीक्षण किया और महिला सुरक्षा से संबंधित व्यवस्थाओं की जानकारी ली उन्होंने थाने में आने वाले लोगों की समस्याएं भी सुनीं हुसैनगंज थाना प्रभारी व पुलिसकर्मियों ने प्रियांशी को थाने की कार्यप्रणाली से अवगत कराया मिशन शक्ति अभियान के इस अनोखे प्रयास से छात्राओं में आत्मविश्वास और जिम्मेदारी की भावना बढ़ाने का संदेश दिया गया

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर