मिर्जापुर कुशवाहा हीरो के लकी ड्रा के प्रथम विजेता रामनरेश को मिला चमचमाता हुआ मेस्ट्रो स्कूटर
मिर्जापुर (शाहजहांपुर) कुशवाहा हीरो बाइक एजेंसी की ओर से दो माह में सर्वाधिक 750 हीरो बाइक बेंचने के लक्ष्य को पूरा करने पर निकाले गए लकी ड्रा में ग्राम अस्तौली निवासी रामनरेश पुत्र रामकिशन चमचमाते हुए मेस्ट्रो स्कूटर के प्रथम विजेता बने। सैकड़ों हीरो बाइक यूजर्स के बीच निकाले गए लकी ड्रा के विजेता को सभी दर्शकों ने करतल ध्वनि से बधाई दी कुशवाहा हीरो बाइक एजेंसी के स्वामी वीरेन्द्रपाल सिंह कुशवाहा और डायरेक्टर आकाश व आशीष कुशवाहा ने लकी ड्रा के प्रथम विजेता रामनरेश को चमचमाते हुए मेस्ट्रो स्कूटर की चाबी सौंपी। लकी ड्रा के दूसरे विजेता रहे ग्राम ठिंगरी (जलालाबाद) निवासी श्रीपाल को मिक्सर ग्राइंडर और तृतीय विजेता रहे जानकी प्रसाद निवासी ग्राम कुनिया शाहनजीरपुर को इलेक्ट्रिक इंडक्शन चूल्हा सौंपा इस अवसर पर हीरो एजेंसी स्वामी वीरेन्द्रपाल सिंह कुशवाहा ने कहा कि धनतेरस,दीपावली और भैयादूज के त्योहार पर दो हजार हीरो बाइक बेंचने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि शाहजहांपुर जिले के ही नहीं,बल्कि आसपास के जनपदों फर्रुखाबाद, बदायूं हरदोई एटा इटावा तक ग्राहक हमारी सेवाओं से संतुष्ट होकर हीरो की बाइक यहां से खरीदने आते हैं और हमारे लक्ष्य को पूरा करने में सहयोग करते हैं उन्होंने मंच से घोषणा की, कि भैयादूज के बाद एकबार फिर हीरो बाइक बेचने का लक्ष्य प्राप्त कर लकी ड्रा में पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी हीरो एचएफ डीलक्स बाइक प्रथम लकी ड्रा विजेता को दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि धनतेरस,दिवाली और भैयादूज के लिए हीरो बाइक की बुकिंग शुरू कर दी गई गई है। अभी बाइक बुक करवाने वालों को विशेष छूट दी जायेगी।