UPSTF को मिली बड़ी सफ़लता STF ने अन्तर्राज्यीय स्तर पर असलहो की तस्करी करने वाले गिरोह के 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
STF के द्वारा पकड़े गए अभियुक्तों के पास से 10 अवैध पिस्टल व 15 मैगजीन किया बरामद STF के द्वारा पकड़े गए अभियुक्त प्रशान्त राय उर्फ जीतू,राहुल ठाकुर,मुकुन्द प्रधान STF ने सभी अभियुक्तों को फरीदपुर रिंग रोड अण्डरपास के नीचे थाना सारनाथ जनपद वाराणसी से किया गिरफ्तार
