ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
UPSTF को मिली बड़ी सफ़लता STF ने अन्तर्राज्यीय स्तर पर असलहो की तस्करी करने वाले गिरोह के 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
STF के द्वारा पकड़े गए अभियुक्तों के पास से 10 अवैध पिस्टल व 15 मैगजीन किया बरामद STF के द्वारा पकड़े गए अभियुक्त प्रशान्त राय उर्फ जीतू,राहुल ठाकुर,मुकुन्द प्रधान STF ने सभी अभियुक्तों को फरीदपुर रिंग रोड अण्डरपास के नीचे थाना सारनाथ जनपद वाराणसी से किया गिरफ्तार