ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
गुमशुदा को पाकर दिखी माता पिता के चेहरे पर मुस्कान चौकी प्रभारी बजार खाला पुलिस का किया दिलसे धन्यवाद
गुमशुदा को पाकर दिखी माता पिता के चेहरे पर मुस्कान चौकी प्रभारी बजार खाला पुलिस का किया दिलसे धन्यवाद
कोतवाली बाजार खाला ऐशबाग चौकी की पुलिस को सूचना मिलते ही SI दीपंकर शर्मा दिवान राम सिंह की एक्टिविटी से गुमसुदा की सूचना प्राप्त होता ही युवक को 4 घंटो में खोजकर माँ बाप को किया सुपुर्द परिवार वालो के चेहरे पर आई मुस्कान और बाजार खाला पुलिस को किया धन्यवाद*बाजार खाला ACP वेरेन्द्र विक्रम कोतवाल ब्रजेश सिंह के नेतृत्व में काम करने वाले ऐशबाग चौकी इंचार्ज अनुज सिंह SI दीपंकर शर्मा दिवान राम सिंह दिवान विनय सिंह हमेशा अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए एक्टिव रहते है