आज लखनऊ के मुमताज इन्टर कालेज में स्थित अंजुम अनाथालय में चलाया गया मिशन शक्ति का अभियान वही महिला हेल्प लाइन नंबरों के बारे में जानकारियां दी गई
आज लखनऊ के मुमताज इन्टर कालेज में स्थित अंजुम अनाथालय में चलाया गया मिशन शक्ति का अभियान वही महिला हेल्प लाइन नंबरों के बारे में जानकारियां दी गई
दिनांक 30 .09 .2025 को थाना अमीनाबाद के मुमताज इंटर कॉलेज में स्थित अंजुमन अनाथालय में जाकर मिशन शक्ति टीम उप निरीक्षक गौरव कुमारी ,उप निरीक्षक रजत सिंह ,महिला आरक्षी अंबिका राजावत,महिला आरक्षी लवसी व एंटी रोमियो टीम उप निरीक्षक केशव मिश्रा, महिला आरक्षी सरिता,महिला आरक्षी वंदना, द्वारा वहां रह रहे स्टाफ व बच्चों को मिशन शक्ति के बारे में व जरूरी हेल्पलाइन 1090,181,1930,1098,1076,101,102,108,112,upcop ऐप CEIR पोर्टल के बारे में समझाया गया। बच्चों को गुड टच बेड टच व कोई भी समस्या होने पर पुलिस सहायता लेने हेतु समझाया गया येभी जानकारी दी गई के यदि आपके पास कोई भी अंजान व्यक्ति की काल आपके फोन पर आती है आपसे इन डाकुमेन्ट मांगे जाते हैं तो आप अपने आधार अपने पेन कार्ड अपने अकाउंट नम्बर नहीं देना है पहले सोचे समझे उसके बाद किसि भी अंजान व्यक्ति को बताए जानकारी न दे इसकी सूचना उपर दिए गये हुए नम्बर काल करके बताएं आपकी मददत की जाएगी ।
