ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
महिला आयोग द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर और वृक्षारोपण अभियान का आयोजन
फरीदाबाद, 15 सितम्बर हरियाणा राज्य महिला आयोग (HSCW) 17 सितम्बर 2025 (बुधवार) को दोपहर 3:00 बजे बी.के. सिविल अस्पताल में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करने जा रहा है। यह जानकारी देते हुए हरियाणा राज्य महिला आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता बढ़ाना तथा समुदाय की बुनियादी स्वास्थ्य सेवाओं तक सहज पहुँच सुनिश्चित करना है कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा महिलाओं के स्वास्थ्य की जाँच की जाएगी और आवश्यक परामर्श उपलब्ध कराया जाएगा। इस अवसर पर महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न पहलुओं पर जानकारी भी दी जाएगी, जिससे वे अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रह सकें। साथ ही इसी दिन अस्पताल परिसर में वृक्षारोपण अभियान भी चलाया जाएगा। इस पहल का मकसद पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देना और स्थिरता के प्रति समाज को प्रेरित करना है महिला आयोग ने आमजन से इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाने और वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया है