ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की
सतबीर मान ने वीसी के माध्यम से मुख्य निर्वाचन अधिकारी को अवगत कराई रिपोर्ट
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री ए. श्रीनिवास ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के सभी उपायुक्तों एवं संबंधित अधिकारियों के साथ मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की। बैठक में मतदाता सूची के अद्यतन, बीएलओ की नियुक्ति, मतदाता सत्यापन तथा विशेष श्रेणी के मतदाताओं से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजनीतिक दलों के साथ समय-समय पर बैठकें सुनिश्चित की जाएं ताकि पुनरीक्षण कार्य में पारदर्शिता और सहभागिता बनी रहे। उन्होंने कहा कि बूथ लेवल ऑफिसर्स (बीएलओ) को आवश्यकतानुसार नियुक्त कर उन्हें उनके कार्ड समय पर वितरित किए जाएं। इसके अतिरिक्त, जिन मतदाताओं की आयु सौ वर्ष या उससे अधिक है, उनकी विशेष वेरिफिकेशन की जाए ताकि उनकी उपस्थिति और विवरण मतदाता सूची में सही ढंग से दर्ज हो सके ने वर्ष 2002 में दर्ज मतदाताओं की संख्या और वर्तमान समय में सूची में शामिल मतदाताओं के बीच तुलना करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि यह कार्य मतदाता सूची के अद्यतन की गुणवत्ता और प्रामाणिकता को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है। बैठक में अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि पुनरीक्षण कार्य के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और हर स्तर पर सटीकता को प्राथमिकता दी जाए
वीसी के उपरांत अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) सतबीर मान ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को फरीदाबाद जिले की स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जिले में कुल छह विधानसभा क्षेत्र हैं—बड़खल, एनआईटी फरीदाबाद, ओल्ड फरीदाबाद, बल्लभगढ़, तिगांव और पृथला। एडीसी ने जानकारी दी कि जिले में मतदाता सत्यापन कार्य सुचारू रूप से आरंभ कर दिया गया है तथा सभी बीएलओ अपनी-अपनी ड्यूटी पर सक्रिय रूप से कार्यरत हैं उन्होंने यह भी बताया कि जिला प्रशासन मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को समयबद्ध एवं पारदर्शी तरीके से पूरा करने के लिए कटिबद्ध है बैठक में सीईओ जिला परिषद शिखा, एसडीएम बड़खल त्रिलोक चंद, एसडीएम फरीदाबाद अमित कुमार, सीटीएम अंकित कुमार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण मौजूद रहे