लखनऊ कमिश्नरेट मलिहाबाद ब्लाइंड मर्डर ओला ड्राइवर की घटना का किया गया सफल अनावरण।
ओला ड्राइवर की हत्या के मामले का सफल अनावरण; 03 शातिर हत्यारोपी गिरफ्तार, एक फरार कब्जे से 01 अदद देशी पिस्टल 32 बोर, 04 अदद खोखा व 01 अदद जिन्दा कारतूस एवं लूटा गया मोबाइल फोन (मृतक का) बरामद थाना मलिहाबाद, क्राइम/सर्विलांस टीम (डीसीपी उत्तरी) की संयुक्त पुलिस टीम की सफलता थाना मलिहाबाद लखनऊ पुलिस ने थाना मलिहाबाद क्षेत्र के एक ओला ड्राइवर की हत्या एवं उसके शव को छुपाने के घटना का सफलतापूर्वक अनावरण किया है। इस मामले में 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है जबकि एक आरोपी फरार है। घटना में प्रयुक्त हथियार व मृतक का मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। 21.08.2025 को श्री रामचन्द्र यादव (निवासी ग्राम टिकरीखुर्द, थाना मलिहाबाद) ने अपने 35 वर्षीय पुत्र सर्वेश यादव (एक ओला ड्राइवर) के गुमशुदा होने की रिपोर्ट थाना मलिहाबाद पर दर्ज कराई थी विवेचना के दौरान यह तथ्य सामने आया कि दिनांक 20 अगस्त, 2025 को शाम लगभग 04:00 बजे, सर्वेश यादव ने हरजतगंज क्षेत्र से इन्दिरा डैम के लिए चार युवकों (अभियुक्तों) की राइड स्वीकार की। तीन युवकों ने उनकी कार (वैगनर, नंबर- UP32 HN 2330) में बैठे जबकि चौथा अपनी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से पीछे आया जांच में पाया गया कि दिनांक 20.08.2025 को सर्वेश यादव ने इन्दिरा डैम से चिनहट के लिए चार युवकों की राइड स्वीकार की। उन्होंने अपनी वैगनर कार (नंबर UP32 HN 2330) रोड के किनारे खड़ी कर रखी थी। लगभग शाम 04:00 बजे, तीन युवक कार के अंदर बैठ गए जबकि चौथा युवक (अखिल यादव) अपनी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से पीछे-पीछे आने लगा। रास्ते में, कार में बैठे तीन आरोपियों ने ड्राइवर सर्वेश यादव को लूटने के इरादे से उसके सिर में देशी पिस्टल से गोली मार दी, जिसके कारण उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। आरोपियों ने उसका रूपया और मोबाइल फोन लूट लिया इसके बाद, शाम लगभग 07:00 बजे सभी चारों आरोपी घटनास्थल पर वापस लौटे। उन्होंने शव को छुपाने के उद्देश्य से मृतक के शव को कार की पिछली सीट पर रखा और करीब 8 किलोमीटर दूर, बाराबंकी जनपद के थाना देवा क्षेत्र के किसान पथ के पास स्थित झाड़ियों में फेंक दिया। वाहन को देवा रोड स्थित खादी ग्रामोद्योग इंटर कॉलेज के गेट के बाहर तेल खत्म होने का बहाना करके छोड़कर सभी आरोपी मोटरसाइकिल से फरार हो गया वहीं सर्विलांस की टीम द्वारा गुमशुदा सरवेष यादव उपरोक्त व उनके गायब हुए मोबाइल की आई एम आई नम्बर को टेरेंस करने के क्रम में आई एम आई नम्बर से एक मोबाइल नम्बर रन होने की जानकारी प्राप्त हुई।