कनागत की दावत खाने जा रहे तब तक मुरादाबाद फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे पर मोपेड सवार परिवार को तेज रफ्तार ट्रक चालक ने पीछे से टक्कर मार दी
कनागत की दावत खाने जा रहे तब तक मुरादाबाद फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे पर मोपेड सवार परिवार को तेज रफ्तार ट्रक चालक ने पीछे से टक्कर मार दी.
शाहजहांपुर के मिर्जापुर क्षेत्र बहरिया गांव निवासी 18 वर्ष अमन पुत्र राजीव छोटे भाई 8 वर्ष देवेश छोटी बहन 4 वर्ष सुरभि और माता 40 वर्ष चंन्द्रकली के साथ अपनी ननिहाल कनागत खाने उसावा जा रहे थे इसी दौरान मुरादाबाद फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे पर पिडरा पुलिया के पास मोपेड सवार को ट्रक चालक ने पीछे से रौद दिया मोपेड पर सवार सभी लोग घायल हो गए तभी सूचना पर तत्काल मौके एम्बुलेंस से जरियनपुर ले जाया गया तभी सुरभि को डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया पोस्टमार्टम को भेज दिया और सभी घायलों को तत्काल बेहतर उपचार के लिए फर्रुखाबाद लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया