ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
लखनऊ कमिश्नरेट थाना दुबग्गा क्षेत्रान्तर्गत हुई मुठभेड़ के सम्बन्ध में
कराना है कि दिनांक 12.09.2025 को थाना क्षेत्र दुबग्गा के ग्राम सराय प्रेमराज मे गौकशी की घटना हुई थी जिसके अनावरण हेतु पुलिस उपायुक्त पश्चिमी के द्वारा क्राइम ब्रांच(पश्चिमी) व स्थानीय थाना पुलिस टीमों का गठन किया गया था पुलिस टीम के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास के सीसीटीवी एवं सर्विलांस की सहायता से अभियुक्त वासिम, इस्तियाक, मो अहमद,सुफियान, रियासत अली का नाम प्रकाश मे आया था जिनकी तलाश की जा रही थी आज दिनांक 15.09.2025 को समय करीब 11.00 बजे थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम समरथ नगर के सामने किसान पथ पर चेकिंग की जा रही थी कि तभी मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ अभियुक्त पुनः गौकशी की घटना को अंजाम देने झाकड़ बाग की तरफ से किसान पथ सर्विस लाइन पर एक सफेद गाडी से काकराबाद की तरफ आ रहे है इस सूचना पर थाना दुबग्गा,थाना पारा एवं क्राइम ब्रांच (पश्चिमी) की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम समरथ नगर के सामने स्थित किसान पथ पर बने हुए अंडर पास के सामने सर्विस लाइन पर चेकिग की जा रही थी इसी दौरान एक सफेद कार आती दिखी जिसे रोकने का प्रयास किया गया कार में सवार अभियुक्तो द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी जिसमे जबावी कार्यवाही मे एक अभियुक्त घायल हो गया जिसको गिरफ्तार किया गया है तथा तीन अभियुक्त अँधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकले जिनकी चेकिंग हेतु कण्ट्रोल रूम को अवगत करा दिया गया है घायल अभियुक्त का नाम वसीम पुत्र रहीस निवासी ग्राम झबनिया खेड़ा थाना कासिमपुर जिला हरदोई उम्र करीब 26 वर्ष है जिसको इलाज हेतु पुलिस अभिरक्षा मे हॉस्पिटल भेजा गया है. घायल अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद अवैध 315 बोर का तमंचा एवं 02 जिन्दा कारतूस बरामद हुई है