राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा रामनगर मंडल के मडकावली केंद्र पर मनाया गया विजयदशमी का उत्सव
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा रामनगर मंडल के मडकावली केंद्र पर मनाया गया विजयदशमी का उत्सव
संभल जनपद के बिकास खंड जूनावई के ग्राम पंचायत मड़कावली मैं कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के अध्यक्ष अवनेश जी रहे और मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह जिला प्रचार प्रमुख भुवनेश जी रहे भुवनेश जी ने विजयदशमी का उत्सव क्यों मनाया जाता है इसके बारे में और संघ की स्थापना कब हुई इसके बारे में सभी स्वयंसेवकों को बताया मुख्य वक्ता ने संघ द्वारा समाज में चलाए जा रहे पंच परिवर्तन के बारे में आधर्म पर धर्म की जीत बुराई पर अच्छाई की जीत और समाज के अंदर सामाजिक समरसता बनी रहे और पर्यावरण को किस तरह से बचाया जाए नागरिक कर्तव्य जैसे संबंधित विषय पर चर्चा की इसके बाद गांव में पथ संचलन निकाला गया गांव की माता बहनों नेऔर सम्मानीय लोगो फूल वर्षा करके स्वम सेवकों स्वागत किया कार्यक्रम में जिला शह शारीरिक शिक्षण प्रमुख हरिओम जी, जिला सज्जन शक्ति प्रमुख रोहतास जी , जूनवाई खंड के खंड चालक रामावतार जी, खंड कार्यवाह लोकेश जी, जूनवाई ब्लॉक प्रमुख दिव्य प्रकाश यादव जी, खंड प्रचार प्रमुख,दिनेश शर्मा जितेंद्र जी धर्म जागरण प्रमुख कोमल जी सद्भाव प्रमुख और अन्य सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहे
