ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
लखनऊ कमिश्नरेट थाना सहादतगंज पुलिस ने सहादतगंज क्षेत्र में युवक अली अब्बास की हत्या करने वाले तीन अभियुक्तों किया गिरफतार
लखनऊ कमिश्नरेट थाना सहादतगंज पुलिस ने सहादतगंज क्षेत्र में युवक अली अब्बास की हत्या करने वाले तीन अभियुक्तों किया गिरफतार
हिमालय प्रजापति गिरफ्तार पुलिस ने कोठारी बंधु रोड से किया गिरफ्तार घटना में शामिल सोनू और सौरभ को भी किया गिरफ्तार।तीनों आरोपियों ने मिलकर अली अब्बास को पीट-पीट कर उतारा था मौत के घाट बेटी से प्रेम प्रसंग के चलते अली अब्बास को घर में बुलाकर मौत के घाट उतारा गया बीती देर रात हत्या की वारदात को दिया गया था अंजाम पुलिस ने तीनों आरोपी हिमालय प्रजापति और सोनू , सौरभ को गिरफ्तार किया हत्या में इस्तेमाल आलाकत्ल भी बरामद मृतक के पिता आरिफ जमीर ने कराई थी FIR दर्ज अली अब्बास हत्याकांड में बड़ा खुलासा तीन आरोपी गिरफ्तार कर भेजा गया सलाखों के पीछे थाना सआदतगंज क्षेत्र के जेडी चौकी के पास हुए अली अब्बास हत्याकांड में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है।डीसीपी पश्चिम विश्वजीत सिंह के नेतृत्व में एसीपी बाजारखाला वीरेंद्र विक्रम व थाना प्रभारी सआदतगंज इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य की टीम ने तत्परता दिखाते हुए कुछ ही घंटों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया मुख्य आरोपी हिमालय प्रजापति को कोठारी बंधु रोड से पकड़ा गया, जबकि वारदात में शामिल सोनू और सौरभ को भी दबोचकर तीनों को जेल भेजा गया।पुलिस के अनुसार, हत्या की वजह प्रेम प्रसंग है। मृतक अली अब्बास का आरोपी हिमालय की बेटी से प्रेम संबंध था, जिससे नाराज़ होकर आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया मृतक के पिता आरिफ जमीर की तहरीर पर दर्ज एफआईआर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेजा