थरबरनगंज में खुलेआम जुआ, पुलिस की चुप्पी पर उठे सवाल
थरबरनगंज में खुलेआम जुआ, पुलिस की चुप्पी पर उठे सवाल
लखीमपुर खीरी। सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली मिश्राना पुलिस चौकी के थरबरनगंज इलाके में हर रोज़ जुए की फड़ खुलेआम सज रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार यह अवैध गतिविधि लंबे समय से जारी है, लेकिन चौकी पुलिस की अनदेखी इसे और बढ़ावा दे रही है।रोज़ाना लगती है अवैध जुए की मंडी थरबरनगंज में दिम के उजाले में ही कुछ विशेष स्थानों पर जुआरी इकट्ठा होते हैं। बताया जा रहा है कि यहां ताश और सट्टे के जरिए रोज़ाना हजारों रुपए का खेल चलता है। कई बार स्थानीय लोग इस पर आपत्ति भी जता चुके हैं, लेकिन कार्रवाई के नाम पर केवल औपचारिकताएं की गईं चौकी इंचार्ज की खामोशी पर सवाल मिश्राना पुलिस चौकी इंचार्ज की भूमिका संदेहों के घेरे में है। क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि पुलिस की “मौन स्वीकृति” के बिना इतने बड़े पैमाने पर रोज़ जुए की फड़ चल पाना संभव नहीं न तो छापेमारी होती है न ही गिरफ्तारी की खबर न ही कोई स्थानीय रोकथाम युवाओं पर बुरा असर जुए की इस खुले खेल से स्थानीय युवाओं पर नकारात्मक असर पड़ रहा है। कई किशोर और बेरोजगार युवक इस अवैध गतिविधि में शामिल होने लगे हैं, जिससे परिवार और सामाजिक माहौल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा हैकानून की धज्जियां उड़ती रहीं,प्रशासन खामोश भारतीय दंड संहिता और जुआ अधिनियम के तहत जुआ अवैध है, लेकिन थरबरनगंज में यह कानून बेअसर दिख रहा है। सवाल ये उठता है कि क्या पुलिस को इसकी खबर नहीं या फिर खबर है पर कार्रवाई नहीं जनता मांग रही सख्त कदमक्षेत्र के कई संभ्रांत लोगों और दुकानदारों ने प्रशासन से मांग की है कितुरंत छापेमारी की जाए जुआ संचालकों पर मामला दर्ज हो संबंधित पुलिसकर्मियों की जवाबदेही तय हो यदि प्रशासन ने समय रहते कदम नहीं उठाए तो यह अवैध नेटवर्क और भी मजबूत हो सकता है और अपराध की जड़ें गहरी हो जाएंगी
