ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
नवागत मण्डलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत ने आज दिनांक 20 सितम्बर 2025 (शनिवार) को लखनऊ स्थित मण्डलायुक्त कार्यालय में अपना कार्यभार ग्रहण किया जानकारी के अनुसार श्री पंत ने दोपहर 12:30 बजे विधिवत रूप से पदभार संभाला। इस मौके पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे कार्यभार ग्रहण करने के बाद नवागत मण्डलायुक्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की उसके बाद अधिकारियों के साथ बैठक की और पारदर्शिता, समयबद्ध कार्यवाही तथा जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण पर जोर देने की बात कही उन्होंने कहा कि लखनऊ मण्डल की प्राथमिकता जनसुविधाओं को बेहतर बनाना, विकास कार्यों की गति को तेज करना और शासन की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना होगा आमजन में नवागत मण्डलायुक्त से सकारात्मक उम्मीदें जताई जा रही हैं।