कस्बा जूनावई में किया गया निशुल्क नेत्र परीक्षण कैंप का आयोजन किया गया
वही श्री श्याम आई केयर सेंटर की सौजन्य से जनता इंटर कॉलेज जूनावई संभल में निशुल्क आंखों की जांच हेतु कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने अपनी आंखों की समस्याओं को लेकर इस कैंप में भाग लिया और आंखों से संबंधित जांच कराई लगभग 125 लोगों ने नेत्र जांच परीक्षण कराया जिसमें आंखों की जांच के दौरान लगभग 35 मोतियाबिंद,ऑपरेशन के मरीज भी शामिल रहे। यह परीक्षण गंगा ज्योति आई हॉस्पिटल सब्जी मंडी बीसलपुर रोड बरेली के नेतृत्व में डॉक्टरों द्वारा किया गया डॉ,अमित राठौर M.B.B.S.D.O नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं सर्जन,डॉ वेदपाल गंगवार, नेत्र परीक्षण अधिकारी, डॉ, एमपी सिंह नेत्र परीक्षण अधिकारी, डॉ कुलदीप शर्मा मैनेजर आयोजक्कर्ता श्री श्याम आई केयर सेंटर जूनावई डॉ,Opt प्रिंस कुमार।