ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
सुलह समझौता केंद्र के माध्यम से सुलझाए गए पति पत्नी के विवाद
13.09.2025 को पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद सम्बल कृष्ण कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) अनुकृति शर्मा की देखरेख में चलाए गए पुलिस परिवार परामर्श सुलह समझौता केंद्र की एक मीटिंग थानाध्यक्ष पुलिस परामर्श केंद्र डॉ रुकमपाल सिंह की देखरेख में पुलिस लाइन बहजोई में संपन्न हुई। जिसमें पति-पत्नी के मध्य जो भी आपसी विवादों का सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण करने का प्रयास काउंसलर द्वारा किया गया जहां कुल 108 पत्रावली सुनकर 32 पत्रावलियों का निस्तारण किया गया तथा 15 परिवारो को आपस में मिलाया गया तथा 13 पत्रावलियों को न्यायालय में विचाराधीन होने अथवा आवेदक द्वारा बल न देने के कारण बंद करने की संतुति की गई। एवं 4 पत्रावली में विधिक कार्यवाही करने की संतुति की गई।इस अवसर पर काउंसलर बबीता शर्मा, श्वेता गुप्ता सीमा आर्य कंचन महेश्वरी, संगीता भार्गव, पूनम अरोरा तथा कांस्टेबल शहजाद मलिक, LHC रश्मि गहलोत, LC ज्योति आदि लोग उपस्थित रहे ।