ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
वाराणसी के लंका में विगत दिनों हुए हत्या को दुर्घटना में तब्दील करने साक्ष्य मिटाने कार्यवाही न करने का थाना प्रभारी लंका और रमना चौकी प्रभारी पर परिजनों नें लगाया आरोप
वाराणसी के लंका में विगत दिनों हुए हत्या को दुर्घटना में तब्दील करने साक्ष्य मिटाने कार्यवाही न करने का थाना प्रभारी लंका और रमना चौकी प्रभारी पर परिजनों नें लगाया आरोप
बीते 22/23 अगस्त को नैपुरा नुआँव में रवि कुमार की मौत हो गई जहाँ पुलिस इसे दुर्घटना बता रही वहीं पीड़ित परिजन इसे हत्या बता रहे तथा साक्ष्य मिटाने और कार्यवाही न करने का लगाया सीधा आरोप पीड़ितों ने बताया की गांव के ही संदीप कुमार उसके पिताजी और दशरथ ने मिल कर रवि कुमार की हत्या की और पुलिस की सांठ गाँठ से इसे दुर्घटना दिखाया गया आज इसी सन्दर्भ में आज पुलिस आयुक्त वाराणसी से न्याय की गुहार लगाने के लिए दर्जनों महिलाओं संग परिजनों नें जिला मुख्यालय पर पत्रक देकर उचित कार्रवाई की मांग किया गया