लखनऊ कमिश्नरेट थाना माल से मोटर साईकिल चोरी के अभियुक्त को मय एक अदद मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया
लखनऊ कमिश्नरेट थाना माल से मोटर साईकिल चोरी के अभियुक्त को मय एक अदद मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया
दिनांक 25.09.2025 को 30 नि० मो० रोशन, 30 नि० हरिओम सिंह मय हमराही कर्मचारीगण के देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन में रामपुर पुलिया पर मामूर थे कि नवीपनाह की तरफ से एक व्यक्ति तेजी से मोटर साईकिल चलाते हुए आ रहा था। मोटर साईकिल को रोकने का इशारा किया गया तो वह व्यक्ति घबराकर मोटर साईकिल भगाने का प्रयास किया कि हम पुलिस वालो ने उस व्यक्ति को पकड़ लिया।पकड़े गये व्यक्ति से उसका नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम अनवर पुत्र स्व० शकूर नि० ग्राम मलहा थाना दुबग्गा जनपद लखनऊ बताया तथा मोटर साईकिल के सम्बन्ध में कागजात माँगे गये तो दिखाने से कासिर रहा। पूछताछ में बताया कि यह मोटर साईकिल मैने काफी समय पहले मड़ियाँव से चोरी किया था तथा नम्बर प्लेट हटाकर चला रहा हूँ। बरामद मोटर साईकिल को कब्जे पुलिस में लिया गया तथा अभियुक्त अनवर उपरोक्त को जुसके धुर्म धारा से अवगत कराते हुए दिनांक 25.09.2025 समय 21.30 बजे गिरफ्तार किया गया तथा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 260/25 धारा 317(2) बीएनएस पंजीकृत करके विधिक कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है आर्थिक एवं भौतिक लाभ हेतु चोरी आदि कार्य करते हैं पुत्र स्व० शकूर नि० ग्राम मलहा थाना दुबग्गा जनपद लखनऊ उम्र 32 वर्ष (मजदूरी)बरामदगी -एक अदद मो० सा० नं0 UP 32 KZ 9089 हीरो स्पलेण्डर प्लस रंग ग्रे-ब्लैक चेसिस नं० MBLHAW097KHD55336 (मु0अ0सं0 1028/19 धारा 379 भादवि थाना मड़ियाँव जनपद लखनऊ)
