लखीमपुर खीरी बीजेपी कार्यकर्ताओं की तोड़फोड़ पर कांग्रेस ने दिखाई सख़्ती, FIR कराने के निर्देश दिए
लखीमपुर खीरी। कांग्रेस शहर अध्यक्ष रियाज़ अहमद “मोनू” ने 1 सितम्बर को कांग्रेस कार्यालय में हुई तोड़फोड़ के मामले को लेकर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय से मुलाक़ात की। जानकारी के अनुसार, शहर कांग्रेस कार्यालय में भाजपा समर्थित हुड़दंगियों द्वारा की गई तोड़फोड़ पर पार्टी ने कड़ा रुख अपनाया है प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने रियाज़ अहमद “मोनू” से घटना का पूरा ब्यौरा लेने के बाद इसे लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला बताते हुए कहा कि ऐसे कृत्य बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। उन्होंने शहर अध्यक्ष को तत्काल एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए और पार्टी के सभी पदाधिकारियों से एकजुट होकर कार्रवाई में सहयोग की अपील की कांग्रेस पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि सत्ता के दंभ में भाजपा कार्यकर्ता खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं। वहीं, उन्होंने पुलिस प्रशासन से भी निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है इस घटना ने स्थानीय राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है और दोनों दलों के बीच तनावपूर्ण माहौल बन गया है। कांग्रेस ने साफ किया कि पार्टी ऐसे हमलों से डरने वाली नहीं है और लोकतांत्रिक तरीके से जवाब देगी।