अजय कश्यप की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों में मचा कोहराम,बीकेटी पुलिस ने परिजनों को घटना स्थल की नहीं दी जानकारी

अजय कश्यप की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों में मचा कोहराम,बीकेटी पुलिस ने परिजनों को घटना स्थल की नहीं दी जानकारी


लखनऊ। बीकेटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मलिहाबाद के बड़ी कसमंडी निवासी अजय कश्यप (28) पुत्र रामचन्द्र कश्यप की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। अजय बीकेटी क्षेत्र में स्थित एक फाइबर कंपनी में कार्यरत थे। परिजनों के अनुसार अजय रोज़ सुबह लगभग 8 बजे काम के लिए घर से निकलते थे और शाम 7–8 बजे के बीच वापस लौट आते थे। लेकिन बीते गुरुवार को देर रात तक घर ना पहुँचने पर परिजन चिंतित हो उठे। इसी दौरान करीब 9 बजे गांव के प्रधान ने सूचना दी कि किसी ने अजय को रामसागर मिश्रा अस्पताल में भर्ती कराया है। परिजनों के पहुंचने पर डॉक्टरों ने अजय को मृत घोषित कर दिया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने अजय की पहचान UP-32 EX-7484 नंबर की लाल रंग की होंडा स्प्लेंडर से की है जो पुलिस कस्टडी में है। परिजनों के अनुसार अजय का मोबाइल और पर्स अब तक नहीं मिला। परिजनों का कहना है कि अजय के कनपटी पर चोट का निशान था, जबकि शरीर पर अन्य कोई बड़ा बाहरी निशान नहीं दिखा। इससे परिवार को घटना संदिग्ध लग रही है और साजिश का शक जताया जा रहा है। परिजन यह भी आरोप लगा रहे हैं कि बीकेटी पुलिस ने अब तक उन्हें घटना स्थल की स्पष्ट जानकारी नहीं दी, जिससे जांच पर सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं बीकेटी थाने के अतिरिक्त प्रभारी के मुताबिक घटना रैथा अंडरपास की बताई जा रही है, जहां अजय को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी और चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। 108 एम्बुलेंस द्वारा उन्हें बीकेटी स्थित अस्पताल ले जाया गया था, मृतक का मोबाइल और पर्स थाने में जमा है। परिजनों और स्थानीय लोगों ने घटना का जल्द खुलासा करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। परिवार में कोहराम मचा है और परिजन बदहवास हैं। जिस घर का चिराग 28 साल की उम्र में अपने परिवार से बिछड़ जाता है उस परिवार की क्या हालत होगी ईश्वर उन्हें सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर