राज्य निदेशक ने केनरा बैंक ग्रामीण प्रशिक्षण संस्थान का किया निरीक्षण
राज्य निदेशक ने केनरा बैंक ग्रामीण प्रशिक्षण संस्थान का किया निरीक्षण
जनपद संभल के विकासखंड बहजोई में केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान , संभल में SDR ने किया निरीक्षण आज केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान,में RSETIs के राज्य निदेशक ने कल दिनांक 29-10-2025 को इन्वेस्टिगेशन विजिट किया.वर्तमान समय में RSETI संभल में टेलर वूमेन गारमेंट्स बेसिक ऑफ़ मार्केटिंग जस्ट प्रोडक्ट कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग के 3 प्रशिक्षण बैच चल रहे हैं।इस प्रकार सबसे पहले राज्य निदेशक त्रिभुवन सिंह गौरने RSETI के सभी कर्मचारियों से मुलाकात की और सभी प्रशिक्षण कार्यक्रमों और उनके रिकॉर्ड के बारे में जांच की इसके बाद राज्य निदेशक ने वर्तमान बैच के सभी प्रशिक्षुओं से मुलाकात की सभी प्रशिक्षुओं ने बड़े ही हर्ष से तालियों के साथ RSETI निदेशक का सवागत किया। इस अवसर पर संस्थान के प्रशिक्षुओं, निदेशक महोदय, और ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर्स ने एकजुट होकर इस विशेष दिन को उत्साहपूर्वक मनाया।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ इसके उपरान्त निदेशक ने अपने उद्बोधन में बताया कि केनरा बैंक केवल एक वित्तीय संस्थान नहीं है, बल्कि यह ग्रामीण क्षेत्रों के विकास और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए समर्पित एक मिशन है। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए की गई है।निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्य निदेशक त्रिभुवन सिंह गौर ने बैच संख्या 45, बेसिक और मार्केटिंग जस्ट प्रोडक्ट का उदघाटन किया तथा सभी प्रशिक्षुओं से बातचीत कर उनका मार्गदर्शन किया।इस अबसर संस्था प्रशिक्षु निदेशक विनीत तिवारी DSTआरती राजीव कुमार संतोष कुमार मानसी शर्मा सुजीत सिंह और रणवीर सिंह आदि उपस्थित रहे

