शासन की नीतियों के अनुरूप छात्र हितों से संबंधित सभी योजनाएं लागू हो - प्राचार्य प्रोफेसर रश्मि बिश्नोई


शासन की नीतियों के अनुरूप छात्र हितों से संबंधित सभी योजनाएं लागू हो - प्राचार्य प्रोफेसर रश्मि बिश्नोई
 


लखनऊ: स्थानीय नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज की प्राचार्य प्रोफेसर रश्मि बिश्नोई ने आज एक भेंट में बताया कि महाविद्यालय में चलने वाले कंप्यूटर प्रोग्राम ग़ैर राजपत्रित अवकाशों में भी संचालित होते रहेंगे जिससे अधिकतम छात्राएं लाभान्वित हो सकें। प्राचार्य ने ये भी बताया कि उक्त अवकाशों में वो स्वयं भी उपस्थित रहेंगी तथा शासन की शीर्ष प्राथमिकता छात्रवृत्ति से संबंधित कार्यों का निष्पादन करेंगी इसके लिए छात्रवृत्ति समिति को भी निर्देशित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि छात्राओं की सुविधा के लिए पुस्तकालय तथा वाचनालय भी खुले रहेंगे जहाँ छात्राएं पुस्तके प्राप्त कर सकती हैं।


आज एक प्रेस वार्ता में उन्होंने बताया कि ग्यारह माह पूर्व उन्हें निदेशालय द्वारा प्राचार्य का प्रभार सौंपा गया था उसके बाद से उनके द्वारा अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाये गए। शासन निदेशालय तथा जिला एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से महाविद्यालय की भूमि पर विगत तीस वर्षों से चले आ रहे अतिक्रमण को हटाया गया तथा चहारदीवारी का निर्माण कराया गया। इसके अलावा महाविद्यालय में पहली बार बड़े स्तर पर रोजगार मेले का आयोजन महेंद्रा संस्थान के समन्वय से कराया गया। अटल बिहारी बाजपेयी जयंती नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पंडित दीन दयाल उपाध्याय जयंती का भव्य आयोजन हुआ। महाविद्यालय में मिशन शक्ति  के तत्वाधान में अनेक कार्यक्रम हुए तथा प्रधानमत्री जी के जन्मदिवस को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाते हुए वृहद वृक्षारोपण भी कराया गया। प्राचार्य ने कहा कि अब उनका पूरा प्रयास है कि शासन की नीतियों के अनुरूप छात्र हितों से संबंधित सभी योजनाएं लागू हो तथा नियमित कक्षाएं चले।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर