किसानों के द्वारा बुकिंग किया हुआ ऑनलाइन बीज का आज हुआ वितरण
किसानों के द्वारा बुकिंग किया हुआ ऑनलाइन बीज का आज हुआ वितरण ।
जनपद संभल के विकासखंड गन्नौर में ऑनलाइन बुकिंग के द्वारा राजकीय बीज भंडार गुन्नौर मैंआजदिनांक30/10/2025को मटर चना तोबोया मसूर राई सरसो बीज की मिनी किट सामान्य बीज वितरण में गेहूं का बीज भी वितरण किया गया निशुल्क वितरण की गई मिनी किट मिलने के बाद किसानो को काफ़ी संख्या मैं ख़ुश देखा गया और रा क्र बीज भंडार इंचार्ज ओमबीर सिंह की लोग बहुत बड़ी प्रसंसा करते सुना गया की सभी को समय से कृषि बीज हम लोगो को उपलब्ध कराते है इस अबसर पर भडारण अधिकारी ओमवीर सिंह BTM मनोज ATM अजय नंदन ATM विनोद कुमार आदि सेकड़ो किसान उपस्थिति रहे।


