किसानों के द्वारा बुकिंग किया हुआ ऑनलाइन बीज का आज हुआ वितरण

 किसानों के द्वारा बुकिंग किया हुआ ऑनलाइन बीज का आज हुआ वितरण ।




जनपद संभल के विकासखंड गन्नौर में ऑनलाइन बुकिंग के द्वारा राजकीय बीज भंडार गुन्नौर मैंआजदिनांक30/10/2025को मटर चना तोबोया मसूर राई सरसो बीज की मिनी किट सामान्य बीज वितरण में गेहूं का बीज भी वितरण किया गया निशुल्क वितरण की गई मिनी किट मिलने के बाद किसानो को काफ़ी संख्या मैं ख़ुश देखा गया और रा क्र बीज भंडार इंचार्ज ओमबीर सिंह की लोग बहुत बड़ी प्रसंसा करते सुना गया की सभी को समय से कृषि बीज हम लोगो को उपलब्ध कराते है इस अबसर पर भडारण अधिकारी ओमवीर सिंह BTM मनोज ATM अजय नंदन ATM विनोद कुमार आदि सेकड़ो किसान उपस्थिति रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर